हिन्दु्स्तान प्रतिनिधि, जुलाई 23 -- Bihar Weather: बिहार में गुरुवार से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इसक प्रभाव 28 जुलाई तक रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 3 से 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है। उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में अधिक बारिश होगी। इस कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। गुरुवार को रोहतास, औरंगाबाद और गया जी में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बुधवार को प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण-मध्य भागों के जिलों में ठनका व बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है।पटना में शुक्रवार को छाया रहेगा बादल, बारिश के आसार पटना में शुक्रवार को बादल छाया रहेगा। इस दौरान एक-दो जगहों पर ठनका गिरने ...