हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 1 -- Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि, अभी सिर्फ सुबह और रात के वक्त ही लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। दिन के वक्त कड़ी धूप रहने की वजह से लोगों को ठंड कम लग रही है। इधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में मंगलवार से क्रमिक गिरावट आएगी। जिस कारण ठंड में भी धीरे-धीरे वृद्धि होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। जिस कारण दिन में लोगों को ठंड का अहसास नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने के कारण सुबह और शाम में लोगों को ठंड महसूस होगी। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने के आसार हैं। रविवार को पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अ...