हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 11 -- रविवार को पटना सहित 10 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इधर, राज्य के आठ जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी है। शेष भागों में भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान उत्तर बिहार में ज्यादा जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी बिहार और उत्तर-मध्य भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। मंगलवार को बिहार में मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी है। अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं रविवार अररिया, पटना, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में भारी बारिश हुई। इस दौरान अर...