नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Bihar Weather Today : मोन्था तूफान का प्रभाव बिहार में बरकरार है। आज तीसरे दिन भी इसका असर देखा जा रहा है। अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों के लिए बारिश की चेतावनी दी है। इनमें 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। चक्रवात मोंथा किसानों पर कहर बनकर टूटा है। एक ओर धान की तैयार फसल का नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर सब्जी की खेती भी तबाह हो रही है। मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए आमजन खासकर किसानों को मौसम विभाग ने खास तौर पर सावधान किया है। नेताओं के चुनावी दौरे को भी तूफान ने प्रभावित किया है। ...