पटना, सितम्बर 19 -- Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की सक्रियता से कुछ दिनों से विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। शुक्रवा को भी मुजप्फरपुर, भोजपुर, सारण समेत कुछ अन्य जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को वज्रपात और मौसम के कुप्रभाव से सावधान रहने की सलाह दी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जाती ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण ,सीवानऔर भोजपुर में आज भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। दूसरी ओर दक्षिण बिहार में भी मॉनसून की सक्रियता ज्यादा देखने को मिल सकती है। इस वजह से कल शनिवार को भी मौसम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में अधिक वर्षा, बिजली चमकने और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना जताई गई है। ब...