मुख्य संवाददाता, जुलाई 24 -- Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता की प्रतीक्षा बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं। प्रदेश के पांच जिलों अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और भागलपुर के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही दक्षिणी बिहार में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है। राज्य भर में मानसून अवधि में अबतक 43 फीसदी बारिश की कमी बनी हुई है। किसानों को भी झमाझम बारिश का इंतजार है। एक ओर बारिश की कमी से खेती किसानी की समस्या है तो दूसरी ओर पटना सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के आंकड़ों के अनुसार दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, पटना...