पटना, अक्टूबर 28 -- Bihar Weather Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मोंथा के असर से बिहार में मौसम बिगड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने तीन दिन राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई है। बुधवार, 29 अक्टूबर से शुक्रवार 31 अक्टूबर को विभिन्न जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल से सटे बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को पूरे बिहार में आंधी और बिजली का येलो अलर्ट है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही, गयाजी, नवादा, रोहतास, कैमूर, शेखपुरा और बांका जिले में कुछ जग...