पटना, जुलाई 13 -- Bihar Weather: बिहार के लगभग सभी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है। दिन के वक्त लोगों को काफी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, रविवार को राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने जरूर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के नवादा, सीवान, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई में एक या दो स्थानों पर अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम स्तर की मेघगर्जन, वज्रपात के अलावा हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण भाग के एक-दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि शेष भाग शुष्क बने रहेंगे। जाहिर ह...