मुख्य संवाददाता, अगस्त 21 -- Bihar Weather: बिहार में मानसून की गतिविधियां फिर से बेहतर होंगी। 22 से 26 अगस्त के बीच दक्षिणी और पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी कर कहा है कि इस दौरान बारिश के समय नदियों में नहाने, तैरने और नाव संचालन से बचें। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित सात जिलों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा और जमुई में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ कई स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट है। जबकि, शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है। दक्षिण बिहार में झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। इधर, बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से उमस की स्थ...