वरीय संवाददाता, सितम्बर 3 -- Bihar Weather: बिहार में मौसम ने मंगलवार की शाम अचानक करवट ली है। राजधानी पटना और आसपास के जिलों में शाम के वक्त बारिश हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली है। इधर मौसम विभाग ने बताया कि 8 सितंबर से बिहार में झमाझम बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से बिहार में झमाझम बारिश पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। हल्की बारिश के कारण गर्मी और उमस बढ़ने से लोग परेशान हो जा रहे हैं। मंगलवार को पटना, अरवल, भागलपुर, आरा, सहित कई जिलों में शाम को हल्की बारिश हुई। इससे इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में हल्के से मध्यम वर्षा जबकि शेष सभी जिलों हल्की बारिश यानी बूंदाबादी का ही आसार है। यह भी पढ़ें- हिमाचल-उत्तराखंड मे...