पटना, जनवरी 29 -- Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम ने लोगों को हैरान कर रखा है। बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे। इससे पहले दोपहर के वक्त कई जगहों पर धूप खिल रही थी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी। दिन और रात के वक्त लोगों को अभी भी ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि अगले 24 घंटो के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान बिहार में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग न...