हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 18 -- Bihar Weather: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। लेकिन राज्य के कई जिलों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। खासकर दिन और रात के समय लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। पटना के अधिकतम तापमान में दूसरे दिन भी गिरावट से बुधवार को दिन में ठंड का एहसास हुआ। अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की कमी के साथ 22. 8 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान पटना समेत पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली और गया में रात एवं सुबह के समय मध्य से घना कोहरा छाए रहना का पूर्वानुमान है। घने कोहरे के कारण राज...