हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 14 -- Bihar Weather: बिहार में तीन-चार दिनों तक मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाने की चेतावनी है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं है। बुधवार को उत्तर बिहार के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। राज्य का न्यूनतम तापमान 5.9 से 11.4 और अधिकतम तापमान 21.1 से 25.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। प्रदेश का सबसे कम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर और सबसे अधिक तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम दृश्यता 400 मीटर पूर्णिया में रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को एक बार फिर से पछुआ हवा चलने के कारण प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापम...