हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मार्च 17 -- पछुआ की तेजी से देश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ते तक जहां लू चलने की चेतावनी है, वहीं बिहार में बेहतर मौसम के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक सिस्टम से बिहार में अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। इससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं। इसके बाद बादलों की आवाजाही बने रहने से 23 मार्च तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जबकि 20 से 23 मार्च के बीच उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इधर रविवार को गोपालगंज व आसपास में ओला गिरने के कारण सोमवार से ही तापमान में कमी के संकेत मिलने लगे। मौसमविदों का कहना है की मंगलवार को ...