मुख्य संवाददाता, जुलाई 31 -- Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बिहार में अभी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। पटना सहित आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही से बुधवार की सुबह बूंदाबांदी हुई। दिन में धूप खिलने से दोपहर के बाद लोग उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। वहीं शाम में कुछ देर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी पटना में मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश के आसार हैं। वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसमविदों के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश के आसार हैं। गुरुवार को गयाजी, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बादलों की सक्रियता दो अगस्त तक दक्षिण बिहार में रहेगी जबकि तीन अगस्त से सीमाचंल और चंपारण क्षेत्र में बारिश के आसा...