हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 24 -- Bihar Weather: बिहार में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या बारिश का प्रभाव होने के बाद ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। 26 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर की ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इससे लगातार हवा की दिशा में बदलाव हो रहा है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं आ रही है और न ही सुबह में अधिक कोहरा हो रहा है। इससे ठंड में वृद्धि नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में शीत ऋतु का समय दिसंबर से फरवरी के बीच है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि साइक्लोनिक तूफान आने के बाद, जब उसका प्रभाव समाप्त हो जाएगा, उसके बाद ही एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने या बारिश होने का आकलन करने के बाद ही जान...