पटना, फरवरी 18 -- राजधानी पटना सहित बिहार में एक बार फिर 23 फरवरी से ठंड दस्तक देने वाली है। इस दौरान लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर उत्तर पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्र में मौजूद है। इसका प्रभाव बिहार में विशेष कर उत्तर बिहार के क्षेत्रों में 20 फरवरी से देखा जा सकता है। इसी कारण 21 और 22 फरवरी को उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। इस दौरान 23 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इस कारण फरवरी के अंतिम सप्ताह तक सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास होगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ेगा

शनिवार की...