हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 25 -- Bihar Weather: बिहार के अधिकतर जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार को पटना समेत बिहार के कुछ स्थानों पर सोमवार को गरज-तड़क के साथ बारिश और वज्रपात के आसार है। इस दौरान उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण में अधिक जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों के एक-दो स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं गया जी, नवादा और जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है। इस दौरान जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। जबकि रविवार को पटना सहित 10 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान अररिया में सबसे अधिक 32.4 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं सु...