हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 25 -- Bihar Weather: पटना सहित बिहार के मौसम में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है। हालांकि 28 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के आसार हैं। इस कारण उत्तर बिहार के 11 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाने के आसार हैं। हालांकि बारिश के बावजूद ठंड में बढ़ोतरी नहीं होगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, वैशाली और समस्तीपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में आंशिक बादल छाये रहे। पटना में कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे पटना जिले में कुछ जगहों पर रविवार को आंशिक बादल छाये रहेंगे। वहीं ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं ...