हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 30 -- Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भी गरज-तड़क के साथ बारिश होने के आसार हैं। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सारण, बक्सर व सीवान जिले के कुछ स्थानों पर बुधवार को बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और भोजपुर, रोहतास व कैमूर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, मंगलवार को पटना सहित 15 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान गया जी में सबसे अधिक 15 मिलीमीटर और भागलपुर में बूंदाबांदी हुई। वहीं पूर्वी चंपारण में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग ने बुधवार को भी पटना में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान जताया ह...