प्रतिनिधि, सितम्बर 24 -- Bihar Weather: पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने का असर बिहार में भी देखने को मिला है। मंगलवार को राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। बुधवार को भी बारिश के आसार जताए गए हैं। पटना के अलावा कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और उत्तर-पूर्व व दक्षिण भाग के जिलों में गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों के दौरान अधिकतम औऱ न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के असारा नहीं हैं। मंगलवार को बिहार के ज्यादातर शङरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम में बढ़ोतरी हुई। बिहार में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस वाल्मिकी नगर में, जबकि सबस...