हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 5 -- Bihar Weather: बिहार में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। लेकिन, अब गतिविधि में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की कमी होगी। इससे पारा 2 से 4 डिग्री बढ़ेगा। हालांकि 8 अगस्त से एक बार फिर बारिश के जोर पकड़ने के आसार हैं। इधर, मंगलवार को उत्तर बिहार के ज्यादातर जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बिहार में लगातार बारिश होने के बावजूद अभी भी सामान्य बारिश में 28 प्रतिशत की कमी है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में बहुत भारी (270.6 मिमी) बारिश हुई। वहीं दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, पटना, सहरसा, जमुई में भारी बारिश हुई। यह भी पढ़ें- बिहार में सात शादियों की बात छिपा युवक ने रचाई आठवीं शादी, यूं खुली पोलपटना म...