पटना, दिसम्बर 29 -- Bihar Weather: साल खत्म होने से पहले सर्दी का सितम और बढ़ गया है। बिहार समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य कड़ाके की सर्दी झेल रहे हैं, जबकि पंजाब से लेकर (बिहार होते हुए) असम तक सभी राज्य घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं। सेटेलाइट तस्वीर में यह संपूर्ण इलाका कोहरे की चादर में लिपटा दिख रहा है। रविवार को बिहार सर्द पछुआ से भी ठिठुरता रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को भी उत्तर बिहार में घने कोहरे छाए रहने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण बिहार में भी हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे छाए रहने के आसार हैं। रविवार को जहानाबाद भीषण शीत दिवस और फारबिसगंज, गया जी, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल शीत दिवस की चपेट में रहा। वहीं, गया जी, छपरा, फारबिसगंज, बक्सर, औरंगाबाद, राजगीर, अरवल और जहानाबाद का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज...