मुख्य संवाददाता, अप्रैल 10 -- मौसम के मिजाज में आये बदलाव के कारण पटना सहित बिहार के 28 जिलों के अधिकतम तापमान में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। पूर्वोत्तर असम व इसके आसपास के हवा का चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने से बारिश और वज्रपात का सिस्टम वातावरण में बना है। इस दौरान बिहार में आंशिक बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार-गुरुवार को उत्तर बिहार के आठ जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण में आंधी पानी एवं वज्रपात की चेतावानी है। मौसमविदों के अनुसार इन जिलों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। यह सिस्टम 12 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। पटना...