हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 22 -- Bihar Weather: पटना में शनिवार को कई जगह झमाझम बारिश हुई। दिनभर जिले के अलग-अलग इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। सुबह से ही बादल छाये हुए थे। रविवार को भी बादल छाये रहेंगे। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश होने, बिजली चमकने और ठनका गिरने की भी चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 8.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया। उधर, बारिश के बावजूद पटना में अधिकतम तापमान में 1.7 और न्यूनतम में तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दूसरी तरफ राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बिहार के सात जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी बिहार के सात जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, भागल...