नई दिल्ली, मई 12 -- Bihar Weather:बिहार में गर्मी की आफत शुरू हो गयी है। पटना, गोपालगंज सहित राज्य के आठ जिलों में सोमवार को लू चलने की चेतावनी है। वहीं शेष जिलों का मौसम गर्म बना रहेगा। इस दौरान लोगों को वास्तविक तापमान से लगभग 5 डिग्री अधिक का अनुभव होगा। मौसम विभाग ने सोमवार को पटना, सारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। 14 मई तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। रविवार को मोतिहारी लू की चपेट में रहा। वहीं ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। गर्मी को देखते हुए राज्य से अधिकाशं जिलों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गय...