हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 29 -- Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ली है। इसका असर राज्य के विभिन्न जिलों में देखने को मिल रहा है। बिहार के कई जिलों में बारिश हुई है। सोमवार-मंगलवार की देर रात भी कुछ जिलों में भी बारिश हुई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया है कि मुजफ्फरपुर जिले मंगलवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। उन्होंने बताया कि मानसून फिलहाल दक्षिण बिहार में काफी मजबूत स्थिति में है। उत्तर बिहार में आते-आते यह कमजोर पड़ जा रहा है।पटना में आज भी बारिश इससे बारिश हो रही है। सोमवार को हुई बारिश की वजह से राजधानी पटना पानी-पानी हो गया। कई इलाके तालाब और झील में बदल गए इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी हुई है। अनुमान जताया गया है कि पटना में अगले 1-...