पटना, अगस्त 26 -- Bihar Weather: बिहार में अगले चार-पांच दिनों के दौरान बारिश की गतिविधि में कमी आएगी। इस कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं मंगलवार को प्रदेश के पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण मध्य भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी है। वह दक्षिण-पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर बादल छाए रहने के आसार हैं। सोमवार को पटना सहित आठ जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। दरभंगा और सुपौल में बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।पटना में आंशिक बादल छाये रहेंगे पटना में मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं सोमवार को सुबह में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इस कारण निचले इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति बन गई थी। अधिकतम तापमान मे...