पटना, अगस्त 17 -- Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है। जबकि शनिवार को राजधानी में सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। मुजफ्फरपुर में आज से दो दिनों तक बारिश की संभावना है। इस बीच वर्षा की गतिविधियों में कमी की वजह से तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गयी है। पटना में अधिकतम तापमान में 0.6 और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 35.1 और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, राज्य के नौ जिलों में रविवार को बिजली व ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। जबकि प्रदेश में एक बार फिर से 21 अगस्त से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने के आसार हैं...