मुख्य संवाददाता, जून 18 -- बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजधानी पटना के पूर्वी छोर तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मॉनसून बुधवार को रोहतास, गयाजी, कैमूर, नवादा, सुपौल और मुंगेर जिले में प्रवेश कर गया। इसके प्रभाव से गयाजी से चंपारण तक झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को गयाजी, नवादा, पश्चिम चंपारण समेत 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मॉनसून के प्रसार के बाद बिहार में मौसम का मिजाज बदला है। पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बढ़ी है। इससे तापमान में कमी आई है और तपिश से राहत मिली है। मौसमविदों का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून का बिहार में पूर्ण रूप से प्रसार हो जाएगा। इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। राज्य के उत्तर-पूर्व और उत्तर मध्य भ...