पटना, जुलाई 22 -- Bihar Weather: सावन के महीने में भी बिहार में झमाझम बारिश नहीं हो रही है। इसस वजह से गर्मी चरम पर है। हालांकि कुछ जिलों में कहीं, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। राज्य के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल देखे जा रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पटना समेत कम से कम छह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है तो मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में ऑरेंज अलर्ट है। कहीं मेघगर्जन की भी संभावना जताई गई है। आज भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं। जिन जिलों में येलो अलर्ट का ऐलान किया गया है उनमें पटना, भोजपुर, अरवल, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी और शिवहर शामिल हैं। येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है। आज पूरे दिन बिहार में मानसून कमजोर रहेगा। इस बीच भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर...