पटना, जुलाई 12 -- Bihar Weather: बिहार में मानसून की बेरुखी देखी जा रही है। राज्य के अधिकांश जिलों में गर्मी कहर बरपा रही है। इस बीच आज 12 जुलाई शनिवार को राज्य के पूर्णिया और कटिहार में बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना जताई गई है। उधर दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर समेत कई जिलों में हाई टेंपरेचर का अनुमान है जो परेशानी का सबब बनेगा। कुछ जिलों में छिटपुट तो कुछ जिलों में हल्की से सामान्य बारिश(कुछ स्थानों पर) हो सकती है। मौसम विभाग पटना की रिपोर्ट के अनुसार आज शनिवार को दिन के समय दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल अररिया, भागलपुर, शिवहर, समस्तीपुर, मधेपुरा और गोपालगंज में तापमान राज्य भर में सबसे ज्यादा रहेगा। इन जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटिग्रेट तक रहेगा। हवा की गति राज्य के सभी जिलों में सामान्य रहेगी। कहीं भी आंधी की संभावना नहीं ...