हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 28 -- Bihar Weather: बिहार में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। बिहार में लोग कोहरे और जबरदस्त ठिठुरन की मार झेलने को मजबूर हैं। बिहार के लोगों को अभी 2 जनवरी तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार को राज्य के पश्चिम और मध्य भागों के जिलों के कुछ स्थानों मे शीत दिवस जैसी स्थिति होने की संभावना है। वहीं उत्तर बिहार, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य के जिलों के कुछ स्थानों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। रविवार की सुबह राज्य के कई जिलों में घना कोहरा नजर आया और भयंकर ठिठुरन की स्थिति रही। सोमवार और मंगलवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा छाए रहेंगे तो बुधवार से शुक्रवार को राज्य के अधिकतर जिलों के कुछ स्थानों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। र...