पटना, सितम्बर 20 -- Bihar Weather: बिहार में मानसून आज फिर से सक्रिय हो गया है। इस वजह से पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, चंपारण समेत कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। आज शनिवार को भी राज्य के आधे से अधिक जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका, बिजली गिरने का वेदर फोरकास्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 24 जिलों में आज तेज बारिश होगी और तेज हवा भी चलेगी। इन जिलों में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बक्सर के इलाके में सुबह से हल्के स्तर की बारिश हो रही है। लोगों को मौसम के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को पटना के ज्यादातर प्रखंडों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान गरज-तड़क के साथ 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। दिनभर रुक-रुक कर किसी न किसी इलाकों में बारिश होती रही। इससे ...