पटना, सितम्बर 11 -- Bihar Weather Today: बिहार के कई जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई गयी है। आज पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके साथ ही एक-दो जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के साथ साथ गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान और भागलपुर में भी आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने आम मैजेस भेजकर चेतावनी जारी की। इन सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ साथ गरज, बिजली और सतही हवा चलने की भी संभावना जताई गयी है। किसानों को ठनका को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बुधवार को पटना में आसमान साफ रहने के कारण सूरज की तल्खी स...