पटना, अप्रैल 4 -- Bihar Weather Update: राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में शनिवार से बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं, रात के तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद जहां दिन में तपिश बढ़ेगी, वहीं रात में हल्की राहत मिलेगी। दूसरी ओर, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर हीट वेव के लिए ऐक्शन प्लान बनाने की बात कही है। बिहार के अधिकतम तापमान में गुरुवार को 5.3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। जबकि प्रदेश के 26 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और पटना सहित 9 के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। राजधानी पटना में सुबह से दोपहर तक सूरज के तल्ख तेवर के कारण लोगों को दिन में गर्मी का एहसास हु...