हिन्दुस्तान टीम, मई 3 -- Bihar Weather Today: बिहार में कुछ जगहों पर शनिवार को खराब मौसम की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं पर वज्रपात भी हुआ। गया और औरंगाबाद जिले में आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए और टीन-छप्पर उड़ गए। यहां कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। नवादा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर और 5 पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी राज्य में आंधी-बारिश के आसार बने रहेंगे। गया शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में शनिवार दोपहर को मौसम बिगड़ गया। कई प्रखंडों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। आमस में तेज आंधी से भारी नुकसान देखने को मिला। झोपड़ियों के करकट हवा में उड़ गए। इमामगंज में भी आंधी-बारिश की वजह से फसल को नुकसान पह...