हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 27 -- Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बिहार में शुक्रवार को आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार गयाजी, पूर्णिया समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी पटना में बादल छाए रहेंगे। एक-दो जगहों पर बरसात हो सकती है। उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण बिहार के 24 जिलों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो-तीन दिन मौसम में कुछ खास परिवर्तन के आसार नहीं हैं। 29 जून के बाद मॉनसून के फिर से वेग में आने की संभावना जताई जा रही है। पटना मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार गयाजी, औरंगाबाद, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिले में शुक्रवार को एक-दो जगहों पर भारी बारिश का दौर चल सकता है। इसके अलावा पूरे राज्य में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम...