हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 9 -- Bihar Weather: बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। राजधानी पटना में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्यभर में बारिश के आसार हैं। दक्षिण के मुकाबले उत्तर बिहार में अधिक बारिश होने का पूर्नवानुमान है। इससे पहले सोमवार दोपहर पटना में तेज बारिश हुई। राजधानी के कई इलाकों में 10 मीलिमीटर बारिश दर्ज की गई। अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तकन की संभावना नहीं है, जबकि 2-3 डिग्री तापमान में कमी का पूर्वानुमान है। अगले 5 दिनों के दौरान राज्यभर में न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इधर रविवार रात्रि एवं सोमवार दिन में हुई बारिश के बाद प...