नई दिल्ली, मई 16 -- Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को आंधी-बारिश और ठनका की चेतावनी जारी की है, तो वहीं दक्षिणी जिलों में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही हीटवेव के आसार जताए हैं। बीते 24 घंटे के भीतर शेखपुरा लू की चपेट में रहा। राज्य के 13 शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। दक्षिण बिहार शुक्रवार को भी भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा। वहीं बांका और शेखपुरा में लू चलने की चेतावनी है। वहीं उत्तर बिहार में शुक्रवार को ठनका (वज्रपात) और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर-मध्य एवं उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार जताए हैं। उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के जि...