पटना, फरवरी 1 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में सर्द मौसम के तेवर ढीले पड़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 फरवरी तक राज्य भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन में तीखी धूप की वजह से हल्की गर्मी का एहसास होगा, तो वहीं रात के समय ठंड रहेगी। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में वापस कनकनी का दौर लौटने के आसार हैं। 6 फरवरी से भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के जिलों में तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों तक दिन का मौसम शुष्क रहेगा। 6 फरवरी से एक बार फिर मौसम सर्द हो जाएगा। दूसरी ओर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मौसम में अगले सप्ताह बार...