पटना, मई 2 -- Bihar Weather Report: अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में बिहार में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। कुछ जिलों में बारिश, और ठनका का विकराल रूप भी देखने को मिला जिसमें वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई। आज शुक्रवार को पटना समेत 26 जिलों में मुसलाधार बारिश के साथ आंधी, ओलावृष्टि और ठनका गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 5 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी के साथ सात मई तक बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी की ओर से आमजनों खासकर किसानों को सतर्क रहने की अपील की गयी है। जिन 26 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, न...