नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अनुमति से अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो गयी है। पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सीएम नीतीश कुमार समेत सत्तापक्ष के विधायक सदन में मौजूद हैं। विपक्षी दलों के विधायक भी उस्थित हैं। सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। इस सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई गयी। अनंत सिंह और अमरेन्द्र नारायण को छोड़कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई। अनंत सिंह जेल में हैं। प्रेम कुमार स्पीकर तो नरेंन्द्र नारायण यादव डिप्टी स्पीकर निर्वाचित किए गए। इस छोटे से सत्र में भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे। उनकी गैरमौजूदगी को सत्ता पक्ष ने मुद्दा बना लिया है। सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ और राज्य का पूरक बजट को सर्वसम्मति पास कर दिया गया।...