पटना, दिसम्बर 4 -- Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन नरेन्द्र नारायण यादव बिहार विस के उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। नरेन्द्र नारायण यादव विस के 19वें उपाध्यक्ष होंगे। वह दूसरी बार विस के उपाध्यक्ष बनेंगे। लगातार दो बार विधानसभा उपाध्यक्ष बनने वाले दूसरे उपाध्यक्ष होंगे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने निर्वाचन के लिए 4 दिसंबर की तिथि तय की थी। इससे पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन के नेता के रूप में मान्यता दी। साथ ही उन्होंने राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया। इसकी घोषणा राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में अध्यक्ष ने की। इधर विधान परिषद के संचालन के लिए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने चार अ...