पटना, मार्च 4 -- Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी बिहार विधानसभा के अंदर जमकर हंगामे के आसार हैंं। इसकी झांकी विधानसभा के बाहर देखने को मिली है। राजद विधायक मुकेश रोशन हाथ में लॉलीपॉप लिए विधानसभा पहुंचे। उनके एक हाथ में झुनझुना भी नजर आया। लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे मुकेश रोशन ने बिहार बजट 2025 को लेकर नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की है। यहां आपको बता दें कि मुकेश रोशन महुआ से विधायक हैं। मंगलवार को जब वो विधानसभा पहुंचे तो उनके एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में झुनझुना नजर आया। दरअसल इससे पहले सोमवार को बिहार असेंबली में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 पेश किया था। बिहार के बजट को झुनझुना बता कर राजद पहले से ही नीतीश सरकार को घेर रही थी और अब राजद विधायक बजट का विरोध करते झुनझु...