नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Bihar Top News Today 9anuary: राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव, तेजस्वी यादव, रबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव, हेमा यादव समेत 40 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है। इस मामले में कुल 103 अभियुक्तों के खिलाफ सीबीआई ने चार्ज फ्रेम किया था। उनमें से 52 को आरोप मु्क्त किया गया है। लेकिन लालू परिवार का कोई भी सदस्य आरोप से नहीं बच पाया। अब इनके खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चलेगा। 29 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी। इधर बोधगया में झारखंड के युवक अनिल कुमार की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पूरा बिहार भीषण ठंड की चपेट में है। कई जिलों में 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिय...