पटना, दिसम्बर 22 -- Bihar Top News Today 22 December 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं, उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने बेटे संतोष सुमन को राज्यसभा सीट नहीं मिलने पर मंत्री पद छोड़ने की सलाह दे दी, जिससे एनडीए में खलबली मच गई है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का कल पटना में रोड शो होने जा रहा है। इसके लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। मधुबनी में देर रात एक युवक ने दलित टोला में चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दो लोगों की हत्या कर दी। बिहार में ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम विभाग ने सोमवार को पटना समेत कुछ जगहों पर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। उत्तर और ...