नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Bihar STET Result date : बिहार एसटीईटी यानी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का रिजल्ट सोमवार 5 जनवरी 2026 को जारी करेगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी। अभ्यर्थी bsebstet.org पर जाकर अपने यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है, जिस पर 27 नवंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। बिहार एसटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कटऑफ प्राप्त करना जरूरी है। क्वालिफाइंग अंक कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग हैं। सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि बिहार एसटेट 2025 की परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें दो पेपर शामिल थे, पेपर 1 सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों के लिए और पेपर ...