नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Bihar STET Result date : बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि एसटीईटी परीक्षा का परिणाम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। यानी 14 दिसंबर तक एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी तब दी जब वह बुधवार को डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर रहे थे। दो दिन पहले बिहार बोर्ड ने एसटीईटी की आंसर-की कर आपत्ति मांगी थी। आंसर-की 27 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। अगर आंसर-की में किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है तो bsebstet.org पर ही ऑनलाइन मोड से ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से हो सकता है। आनंद...