नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Bihar STET Exam Date 2025: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट ने अभ्यर्थियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी। बिहार बोर्ड के टैग के साथ वायरल हुए इस पोस्ट में एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को होने की बात से अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया । बोर्ड ने सभी को सचेत और सतर्क किया और इस खबर को खारिज करते हुए इसे फर्जी बताया। बोर्ड ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता पर परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से किया जाना निर्धारित है जिसकी सूचना पहले दी जा चुकी है। बोर्ड ने कहा है कि इस तिथि में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। बोर्ड ने ऐसे वायरल खबरों से सतर्क रहने ...